Warning: session_start(): Session cannot be started after headers have already been sent in /home2/swarnbha/readrife.com/post.php on line 3
सबसे हाईटेक फाइटर प्लेन ReadRife - Complete Education Plateform Online Exams, Certifications & Competitive Exam Practice

सबसे हाईटेक फाइटर प्लेन

RR
Search Posts
F-22-Raptor-1.jpg

दुनिया के सबसे हाईटेक फाइटर प्लेन


हम बात करने जा रहे हैं दुनिया के सबसे हाईटेक फाइटर प्लेन के बारे में जो अपनी ताकत, मारक क्षमता, speed, परमाणु हथियार और कई तरह की मिसाइल ले जाने में सक्षम हैं ।

आज किसी भी देश के विकास में उस देश की सुरक्षा का महत्वपूर्ण स्थान है अगर कोई देश खुद सुरक्षित नहीं है तो उस देश के विकास में कई परेशानियां आतीं हैं इसलिए दुनिया भर के देश बहुत तेजी से नए नए हथियार अपने देश की सुरक्षा के लिए तैयार कर रहे हैं इसके साथ ही आज दुनिया में हथियारों का बाजार भी बहुत बड़ गया है बड़े बड़े देश दुनिया भर के देशों की ये हथियार और तकनीक मुहैया कराते हैं ।

यहाँ हम शुरुवात करेंगे नंबर 10 से और जानेंगे उनके कुछ features के बारे में उनकी गति, वजन आदि और साथ ही जानेंगे उन में क्या खूबियां हैं जिसकी वजह से उन्केहें ये स्थान दिया गया है।

आइए जानते हैं वे कौन से दुनिया के सबसे हाईटेक फाइटर प्लेन हैं जो दुनिया भर में अपनी अलग पहचान रखते हैं : इस लिस्ट में 4 अमेरिकी, 3 रुसी (one with Indian), 1 फ्रांसीसी और एक चाइनीज लड़ाकू विमान शामिल है ।


दुनिया के सबसे हाईटेक फाइटर प्लेन:


10. Mikoyan MiG-35:


“Mikoyan-MiG-35”

Image by Wikimedia Commons


Mikoyan MiG-3 एक रूसी multi-role फाइटर जेट है जिसे Russian Aerospace Forces इस्तेमाल करती है ये दुनिया का 10th सबसे शक्तिशाली लड़ाकू विमान है रूस अपने हथियारों के लिए जाना जाता है और दिन प्रतिदिन नए नए हथियारों का निर्माण करता रहता है और दूसरे देशों को बेंचता है ।

बात करें इसके टेक्नोलॉजी की तो इसे मिग-29 में बहुत से features ऐड कर के बनाया गया है जिसमें Turbofan, Klimov RD-33 type का इंजन है और इसकी एक यूनिट की कीमत लगभग Rs. 380 Crore है।


इसके कुछ features इस प्रकार हैं:

Name Mikoyan MiG-35
Nation or Origin Russia
Top Speed 2,100 किलोमीटर/घंटा
Range 2,000 किलोमीटर
Length 56 ft
Weight Empty 11,000 किलोग्राम
Fuel Tank Capacity 2,000 लीटर

09. General Dynamics F-16 Fighting Falcon:


“General-Dynamics-F-16-Fighting-Falcon-1”

Image by Wikipedia


General Dynamics F-16 Fighting Falcon एक अमेरिकन फाइटर एयरक्राफ्ट है जिसका अभी तक 4,600 यूनिट से ज्यादा प्रोडक्शन किया जा चुका है और आज दुनिया भर के कई देशों के पास F-16 फाइटर जेट हैं। ये दुनिया में 9वें स्थान पर है ।

वैसे तो ये टेक्नोलॉजी में बहुत आगे है पर इसको इस्तेमाल करना आना चाहिए ऐसा कहा जाता है कि पाकिस्तानी सेना ने भी इसी का इस्तेमाल भारतीय सेना पर किया था और जबावी कार्यवाही में इंडियन एयरफोर्स ने मिग-21 से इसे मार गिराया था।


Name General Dynamics F-16 Fighting Falcon
Nation or Origin अमेरिका
Top Speed 2,414 km/h
Range 4,220 km
Length 50 ft
Weight Empty 9,207 किलोग्राम

08. Dassault Rafale:


“Dassault-Rafale”

Image by Flickr


फ्रांस से भारतीय वायुसेना में शामिल होने वाला Dassault Rafale (राफेल) फाइटर जेट दुनिया में 8th सबसे पावरफुल लड़ाकू विमान है। Snecma M88, Turbofan type इंजन के साथ ये 50,000 फिट ऊंचाई तक उड़ान भरने में सक्षम है जो और कई विमानों से बहुत ज्यादा है।

सन् 2001 में पहली बार इसे दुनिया के सामने लाया गया था इस से पहले सन् 1986 से इस पर काम शुरू किया गया और इसकी टेस्टिंग की गयी । दुनिया के कई बड़े देश आज इसको अपनी वायुसेना में शामिल किये हैं जिसमें एक नाम भारत का भी है।


Name Dassault Rafale
Nation or Origin फ्रांस
Top Speed 1,389 किलोमीटर/घंटा
Range 3,700 किलोमीटर
Length 50 ft
Weight Empty 9,979 किलोग्राम
Fuel Tank Capacity लीटर

07. Eurofighter Typhoon:


“Eurofighter-Typhoon”

Image by Flickr


Eurofighter Typhoon को बहुत सारे देशों ने मिल कर बनाया और ये ऑस्ट्रेलिया, इटली,जर्मनी, युके, सऊदीअरेविया, कुबैत,कतर और ओमान जैसे देशों के पास उनकी वायुसेना में शामिल है।

इसकी design और रफ़्तार को देखते हुए ये दुनिया में 7th स्थान पर है । इसकी रफ़्तार साउंड की speed से लगभग दोगुनी है । इसको कई मिसाइल system के साथ परमाणु हथियार ले जाने के लिए भी design किया गया है । 


Name Eurofighter Typhoon
Nation or Origin Multi-National
(UK, Germany, France, Italy and Span)
Top Speed 2,495 किलोमीटर/घंटा
Range 2,900 किलोमीटर
Length 53 ft
Weight Empty 11,000 किलोग्राम
Fuel Tank Capacity लीटर

06. Sukhoi Su-35:


“Sukhoi-Su-35”

Image by Wallpaperflare


यह इस सूची में तीसरा रुसी विमान है जो सुखोई का ही अपडेटेड version है इसका नाम Sukhoi Su-35। ये एक बार में 4500 km तक उड़ान भर सकता है जो अन्य फाइटर जेट के मुकाबले कई ज्यादा है ।


Name Sukhoi Su-35
Nation or Origin रूस
Top Speed 2,778 किलोमीटर/घंटा
Range 4,500 किलोमीटर
Length 72 ft
Weight Empty 17,500 किलोग्राम
Total Fuel Capacity 14,350 लीटर

05. Boeing F/A-18E/F Super Hornet:


“Boeing-Super-Hornet-1024x733”

Image by Wikipedia


युएस नेवी और रॉयल ऑस्ट्रेलियाई एयरफोर्स द्वारा सुरक्षा के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला Boeing F/A-18E/F Super Hornet वर्ल्ड का 5th सबसे शक्तिशाली फाइटर जेट है। इसे अमेरिकी कंपनी McDonnell Douglas

Boeing Defense, Space & Security द्वारा तैयार किया और सन् 2001 में दुनिया के सामने लाया गया ।

इसे Super Hornet नाम एक कीड़े के नाम पर दिया गया जो एक बड़ा ततैया है जो आमतौर पर खोखले पेड़ों में घर बनाती है और बहुत ही खतरनाक होती है । इस लिस्ट में शामिल ये 3rd अमरीकी एयरक्राफ्ट है ।


Name Boeing F/A-18E/F Super Hornet
Nation or Origin USA (अमेरिका)
Top Speed 1,915 किलोमीटर/घंटा
Range 3.330 किलोमीटर
Length 59 ft
Weight Empty 14,550 किलोग्राम
Fuel Tank Capacity लीटर

04. Chengdu J-20:


“Chengdu-J-20”

Image by Flickr


चीनी कंपनी Chengdu Aerospace Corporation द्वारा तैयार किया गया Chengdu J-20 सन् 2017 में दुनिया के सामने लाया गया इस पर 2011 में पहली बार काम स्टार्ट किया गया था इसे वर्ल्ड 4th सबसे अच्छे लड़ाकू विमान के रूप में देखा जाता है ।

वैसे तो दुनिया भर में जहाँ चीनी सामान को भरोसे लायक नहीं माना जाता है पर दुनिया में चाइना ने बहुत जल्दी अच्छी पकड़ बनाई है इसकी सबसे बड़ी वजह है कम लागत पर सामान उपलब्ध कराना ।

आज चीन ने कई आधुनिक हथियारों का निर्माण किया जिसमें कई फाइटर जेट, मिसाइल, परमाणु हथियार आदि शामिल हैं ।


Name Chengdu J-20
Nation or Origin चीन
Top Speed 2,100 किलोमीटर/घंटा
Range 2,700 किलोमीटर
Length 66 ft
Weight Empty 19,390 किलोग्राम
Fuel Tank Capacity लीटर

03. Sukhoi Su-57:


“Sukhoi-Su-57”

Image by Wikipedia


सुखोई सीरिज का Sukhoi Su-57 एक रुसी लड़ाकू विमान है जो वर्ल्ड में 3rd नंबर पर है। यह किसी भी अन्य फाइटर जेट के मुकाबले सबसे लंबा (लगभग 72 ft) है ।

सन् 2007 में इसे Indian एरोस्पेस शो में प्रदर्शित किया गया और सन् 2010 में भारत और रूस इस पर मिल कर काम करने के लिए एक contact sign किया इस प्रोग्राम का नाम  Fifth Generation Fighter Aircraft Programme (FGFA) दिया गया।

ऐसा माना जाता है कि सन् 2020 में इसके आने के बाद भारतीय सेना की ताकत दुनिया में कई गुना बढ़ जाएगी क्यों कि सभी देश वर्तमान में 5th generation के फाइटर जेट जैसे कई हथियार बनाने के लिए काम कर रहे हैं जो बहुत ही dangerous और वर्तमान फाइटर जेट से कई गुना शक्तिशाली होंगे चाहे जमीन हो पानी हो या फिर आसमान हो।


Name Sukhoi Su-57
Nation or Origin रूस
Top Speed 2,440 किलोमीटर/घंटा
Range 5,500 किलोमीटर
Length 72 ft
Weight Empty 18,500 किलोग्राम
Internal Fuel Capacity 10,300 kg internally

02. Lockheed Martin F-35 Lightning II:


“F-35-Lightning-II”

Image by Defense.gov


अमेरिकी कंपनी Lockheed Martin F-35 Lightning IId वर्ल्ड के top फाइटर जेट की लिस्ट में 2nd नंबर पर है इस लिस्ट में इस कंपनी द्वारा बनाया गया ये दूसरा एयरक्राफ्ट है। इसे US एयरफोर्स, US मरीन कॉर्प्स, US नेवी और रॉयल एयरफोर्स सुरक्षा के लिए इस्तेमाल करती है ।


इसके कुछ फीचर:

Name Lockheed Martin F-35 Lightning II
Nation or Origin USA America
Top Speed 1,960 किलोमीटर/घंटा
Range 2,200 किलोमीटर
Length 52 ft
Weight Empty 13,290 किलोग्राम
Internal fuel capacity 8,278 kg

01. Lockheed Martin F-22 Raptor:


“F-22-Raptor-1”

Image by Wikipedia


कई तरह के मिसाइल और परमाणु हथियार ले जाने सक्षम Lockheed Martin F-35 Lightning II, वर्ल्ड का सबसे hi-tech और सबसे विध्वंसक फाइटर जेट है जिसे अमेरिका की कंपनी Lockheed Martin aeronautics Boeing Defense, Space & Security ने तैयार किया और अभी अमेरिकी एयरफोर्स में शामिल है।

इसने सबसे पहले 7 सितम्बर सन् 1997 में पहले उड़ान भरी जो इसका पहला टेस्ट था। इसे दुनिया के सामने 15 दिसम्बर सन् 2005 में लाया गया और तब अभी तक ये सबसे अच्छा फाइटर जेट माना जाता है । ये वर्ल्ड के किसी भी अन्य फाइटर जेट से कई गुना आगे है ।

लगभग 62ft लंबा और 45 ft चौड़ा F-22 Raptor का वजन 19 हजार 700 किलोग्राम है इसकी रफ़्तार 2,414 km/h है जो अपनी आवाज की रफ़्तार से दौगुनी है ये एक बार में लगभग 2,960 किलोमीटर तक उड़ान भर सकता है ।


Name Lockheed Martin F-22 Raptor
Nation or Origin USA – अमेरिका
Top Speed 2,414 किलोमीटर/घंटा
Range 2,960 किलोमीटर
Length 62 ft
Weight Empty 19,700 किलोग्राम
Fuel Tank Capacity 2,270 लीटर
Internal fuel 8,200 kg

Author : Read Rife

You May Also Like





Leave a Comment

Please enter your name.
Please enter a valid email.
Please enter your comment.

Comments